सोमवार, 17 मई 2010

खण्डहर

खण्डहर पुकार रहे हैं
मैं बीता हुआ कल हूं
अतीत की लाश हूं
मुझे हटाओ
नया बनाओ

पर मुझे उनकी आवाज सूनाई नहीं देती
और आंखों के सामने खुली सच्चाई दिखाई नहीं देती
मैं खण्डहर भक्त हूं
खण्डहर के शत्रु मूझे समाज के शत्रु प्रतीत होते हैं
यद्यपि मैं अंधा हूं और शायद बहरा भी
पर दूसरे को अंधा कहने का मुझे हक है

कभी इस इमारत की अलग ही शान थी
इस इलाके में इसकी पृथक पहचान थी
मुझे बचपन से ही कथाओं से प्रेम है
अंतर केवल इतना है
पहले मै कथा केवल सुनता था
अब उन्हें सच भी मानता हूं

जोर की आवाज आई
खण्डहर की दीवारें भी गिर गई
अब यह मलबा सडक मे अवरोध पैदा कर रहा है
आने जाने वालों को दिक्कत हो रही है
पर मैं उन्हे नहीं हटाने दूंगा
आखिर आम नहीं खास हूं
एम ए पास हूं

खण्डहर कभी महल थे
यह बात सच है
खण्डहर अब केवल खण्डहर हैं
यह बात भी सच है

खण्डहर की वस्तुएं अजायबघर की शोभा बढाती हैं
घर की शोभा नष्ट करती हैं
हमारी जवाबदेही हैं
आगे आएं
खण्डहर हटाएं
नया बनाएं

4 टिप्‍पणियां:

  1. बिलकुल सही बात.
    काल की गति से सब कुछ चलता है, अतः एक समय भव्य दिखने वाली वस्तु खंडहर बन जाती है और वह नवीन निर्माण की अपेक्षा करती है.
    यह बात सम्पूर्ण सृष्टि पर लागू होती है.

    जवाब देंहटाएं
  2. सुप्रभातम्‌.
    मम ब्लॉगपत्रे आगमनार्थं बहुशः धन्यवादाः। देववाणीं समर्पितं भवतः ब्लॉगमिदं दृष्ट्वा आह्लादं जातम्‌। भवतः रचनेयमपि अतिसुन्दरम्‌।

    जवाब देंहटाएं
  3. सुन्दर कविता है ..कथ्य में दम है ..

    जवाब देंहटाएं
  4. Namaskar Agrawalji,
    Aapki rachna sundar evam vikas-vichar-utprerak hai.
    Shubhkamnayein!!!

    जवाब देंहटाएं

आपकी मूल्यवान टिप्पणियाँ हमें उत्साह और प्रेरणा प्रदान करती हैं .आपके विचारों और मार्गदर्शन का सदैव स्वागत है.(सच तो यह है कि टिप्पणी प्रेमी/प्रेमिका की तरह है, जब भी दीदार हो, अच्छा लगता है.)